सुपरस्टार रजनीकांत लखनऊ पहुंचे, सीएम योगी के साथ देखेंगे फिल्म 'जेलर'
Last Updated 19 Aug 2023 10:30:23 AM IST
सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे। एक्टर रजनीकांत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही अपनी फिल्म 'जेलर' देखेंगे।
![]() |
फिल्म जेलर की कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब ईश्वर की कृपा है। जानकारों की माने तो सुपरस्टार रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक यूपी के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान वे अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में भगवान के दर्शन करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रजनीकांत शनिवार को मिलने वाले हैं।
वहीं जेलर फिल्म की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है।
| Tweet![]() |