आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद स्कूल के टीचर-प्रिंसिपल की गिरफ्तारी, विरोध में UP स्कूल एसोसिएशन ने किया बंद का आह्वान

Last Updated 08 Aug 2023 09:08:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में 8 अगस्त को सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया था। इसके चलते नोएडा जिले में भी कुछ स्कूल बंद रहे और कुछ खुले रहे। इससे सुबह संशय की स्थिति रही।


कई स्कूलों के बच्चे ड्रेस पहन कर अपनी सोसाइटी के बाहर खड़े रहे और फिर उन्हें वापस लौटना पड़ा। स्कूल बंद करने की वजह आजमगढ़ में एक छात्रा के सुसाइड करने के बाद उस स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में रही।

दरअसल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चिल्ड्रन गर्ल स्कूल में 31 जुलाई को एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। छात्रा ने सुसाइड स्कूल के अंदर की थी, इसलिए परिजनों ने प्रिंसिपल और टीचर पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर को जेल भेज दिया।

प्रिंसिपल और टीचर के जेल भेजे जाने के विरोध में अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने 7 अगस्त को यह फैसला लिया था कि पूरे उत्तर प्रदेश में सभी बोर्ड के प्राइवेट स्कूल 8 अगस्त को बंद रखे जाएंगे।

स्कूल एसोसिएशन के इस फैसले को देखते हुए कई स्कूलों ने 7 अगस्त की देर रात तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को मैसेज कर स्कूल बंद होने की सूचना दे दी थी, लेकिन जिले में कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने आज स्कूल को खुला रखा है और बच्चे सुबह स्कूल गए हैं।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment