'INDIA' गठबंधन में प्रधानमंत्री के योग्य बहुत नेता मौजूद : शिवपाल यादव

Last Updated 02 Aug 2023 09:36:01 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री चेहरा को लेकर कहा कि हमारे गठबंधन में बहुत अनुभवी नेता हैं।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव

शिवपाल यादव बुधवार को बलिया के सहतवार नगर पंचायत में सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू की बड़ी माता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि भाजपा के पास पहले से प्रधानमंत्री का चेहरा स्पष्ट है। इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा ?

इस पर उनका जवाब था कि गठबंधन हुआ है तो शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगा, उसे सभी मानेंगे। नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओं का देश में बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि 9 साल के अन्दर भाजपा ने कुछ किया ही नहीं है। केवल झूठ बोला है और झूठ बोलकर पूरे प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है। बेइमानी, मंहगाई, भ्रष्टाचार बढ़ी है।

शिवपाल यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में हम समाजवादी पार्टी का संगठन मजबूत करके भाजपा को हटाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कम से कम पचास सीटें जीतेगी।

हरियाणा में हुई हिंसा पर कहा कि देखिए भारतीय जनता पार्टी के लोग इसी तरह से हैं, आप देख रहे हैं मणिपुर में क्या हुआ, हरियाणा में क्या हुआ। केन्द्र में इनकी सरकार है तो क्यों नहीं रूकता। ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।

आईएएनएस
बलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment