फिल्म के बाद सीमा-सचिन को नौकरी का Offer, गुजरात से आया खास 'Letter'

Last Updated 02 Aug 2023 05:31:40 PM IST

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की बदहाली की खबर वायरल होने के बाद उन्हें कई ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं।


पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा

पिछले दिनों एक प्रोड्यूसर ने दोनों को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। दूसरी तरफ गुजरात से सीमा-सचिन के घर एक ऑफर लेटर आया है। जिसके मुताबिक दोनों को 6-6 लाख के सालाना पैकेज पर रखने की पेशकश गुजरात के एक व्यापारी ने की है। लेटर में लिखा है कि दोनों कभी भी आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रबूपुरा पोस्ट ऑफिस से सीमा-सचिन के घर पर सोमवार को बंद लिफाफा पहुंचा। जिस पर गुजरात का एड्रेस लिखा हुआ था। पुलिस की निगरानी में डाक विभाग के व्यक्ति से लिफाफा लिया गया। लेकिन, उसे खोला नहीं गया। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लिफाफा खोला गया। उसमें ऑफर लेटर था।

जिसके मुताबिक गुजरात के एक व्यापारी ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार महीने की सैलरी देने की पेशकश की है और काम करने का ऑफर दिया है। ऑफर लेटर में यह भी लिखा था कि वह जब भी चाहे आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। फिलहाल, यह लेटर गुजरात के किस बिजनेसमैन ने भेजा है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

सीमा और सचिन दोनों पुलिस की निगरानी में मौजूद हैं। इसीलिए सचिन नौकरी करने भी नहीं जा पा रहा। दोनों की बदहाली और तंगहाली के किस्से वायरल हो रहे हैं। सीमा का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने खर्चों को लेकर परेशान है और अपने कमाई की चिंता जता रही है।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment