शॉर्ट सर्किट के चलते कार में लगी आग, कार मिनटों में हुई राख, चालक ने कूदकर बचाई जान

Last Updated 24 May 2023 03:52:52 PM IST

नोएडा के सेक्टर-21 के पास बुधवार तड़के चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरी कार में तेजी से फैल गई। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।


 घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क किनारे किया गया।

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4 बजकर 17 मिनट पर। सेक्टर 21 रोड पर अनुज जोशी की रिट्ज गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिली। अनुज जोशी खुद कार चला रहे थे। कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया।

सीएफओ ने बताया कि गर्मी तेज होने की वजह से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। इसलिए लोग कार, बाइक, घरों में लगे एसी और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान की सर्विस समय पर कराएं। ताकि शॉर्ट सर्किट और हीटिंग की वजह से आग न लगे। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं भी जलती हुई तीली, सिगरेट को वगैरह को न फेंके। अधिकतर मामलों में आग के ये ही बड़े सोर्स होते हैं।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment