यूपी: जमीन की पैमाइश के लिए किसान ने काटी हाथ की नस, हुई मौत

Last Updated 03 Apr 2023 04:16:37 PM IST

उत्तर प्रदेश मे गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में एक किसान के अपने हाथ की नस काटने का मामला सामने आया है। जिसका उपचार के बाद मौत हो गई।


बता दें कि किसान सुशील त्यागी चाहते थे कि उनकी भूमि की पैमाइश हो। लेकिन पैमाइश न होने पर उन्होंने तहसील में गुस्से में अपने हाथ की नस काट ली। इस घटना के बाद किसान ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेगा।

लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सुशील त्यागी को अटैक पड़ गया और उनकी मौत हो गई।

किसान की मौत के बाद अब सिस्टम सफाई देने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि किसान ने पैमाइश कराने के सही रूल को फॉलो नहीं किया इसलिए उनका काम नहीं हो पाया।

अब मामला संझान में आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment