अब यूपी के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, 1 अप्रैल से टोल टैक्स की नई दरें लागू

Last Updated 29 Mar 2023 10:25:47 AM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजरना अब महंगा हो जाएगा क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स की नई दरों की सूची जारी कर दी है।


नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने नई दरों की सूची जारी कर दी है। दोनों राजमार्गों पर रोजाना चलने वाले करीब 1 लाख 20 हजार वाहन चालकों पर टोल वृद्धि का असर पड़ेगा। अकेले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ही टोल वृद्धि से पहले साल 10.95 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई सरकार को होगी।

एनएचएआई गाजियाबाद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ने वाली टोल दरों की सूची प्राप्त हो गई है। इसे परतापुर (मेरठ) के काशी टोल प्लाजा पर चस्पा कराया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को पहले से पता हो सके। निजी वाहनों पर 5 रुपए और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपए तक टोल बढ़ाया गया है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक अब कार वालों को 160 रुपए टोल चुकाना पड़ेगा, ये पहले 155 रुपए था।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें के मुताबिक अब नया रेट आ गया है। जिसके चलते पहले हल्के चार पहिये वाहन से 155 रुपए लिए जाते थे जो अब 160 हो गए हैं। इसके साथ ही कॉमर्शियल चार पहिये वाहन पहले 245 रुपए देते थे अब 260 देंगे। 6 टायरा ट्रक और बस 520 की जगह 545 देंगे। 10 टायरा बड़े ट्रक 565 की जगह अब 595 रुपए देंगे। 12 टायरा बड़े कॉमर्शियल वाहन 815 की जगह अब 855 देंगे। ट्रॉला ट्रक 990 की जगह अब 1040 रुपए देंगें।

गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से 10 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ जाएगा। एनएच-91 पर दो टोल प्लाजा पड़ते हैं। एक बुलंदशहर जिले के लुहारली और दूसरा अलीगढ़ जिले के गभाना में है। इन दोनों टोल प्लाजा से रोजाना करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं। लुहारली टोल प्लाजा पर अभी तक कार का टोल टैक्स 135 रुपए लगता है।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment