महंत नरेंद्र गिरि की मौत की होगी CBI जांच
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की संस्तुति की गई है।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की होगी CBI जांच |
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की गई है।
इससे पूर्व प्रयागराज में नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत दम घुटने से हुई थी। पूरी रिपोर्ट लगभग दो दिन में आने की संभावना है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट हो सकेगा। महंत के पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही, जिससे कि कोई अव्यवस्था न होने पाए।
महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का बुधवार सुबह पांच डाक्टरों के पैनल ने एसआरएन अस्पताल में करीब दो घंटे में पोस्टमार्टम किया। बताया गया कि पैनल में दो डाक्टर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज से, दो जिला अस्पताल से और सीएमओ की ओर से एक डाक्टर शामिल रहे। पूरी टीम का सुपरविजन खुद सीएमओ ने किया।
| Tweet |