महंत नरेन्द्र गिरि आत्महत्या मामला : आनंद गिरी, आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Last Updated 22 Sep 2021 05:35:44 PM IST

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी आनंद गिरि और आद्या तिवारी को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


आनंद गिरि

प्रयागराज पुलिस ने दोनों को बुधवार शाम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया। दोनों को अब नैनी सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है।

महंत नरेंद्र गिरि द्वारा कथित रूप से लिखे गए सुसाइड नोट के बाद आनंद गिरि को सोमवार रात हरिद्वार से हिरासत में लिया गया था, जिन्हें गिरि की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया गया है।



सुसाइड नोट में हनुमान मंदिर के पुजारी तिवारी का भी नाम था और उन्हें सोमवार रात पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment