यूपी में महिला पर हुआ एसिड अटैक

Last Updated 22 Sep 2021 11:49:05 AM IST

बाइक सवार दो युवकों के तेजाब से किए गए हमले में 25 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। महिला मंगलवार को लाजपत नगर में अपनी खिलौने की दुकान पर थी, तभी मास्क पहने युवकों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और भाग गए।


पीड़िता आकांक्षा सैनी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि कुमार ने कहा कि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एसपी ने कहा कि घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment