ईडी ने आजम खां से सीतापुर जेल में की पूछताछ

Last Updated 20 Sep 2021 09:01:05 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो सदस्यीय टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां से पूछताछ करने के लिए सोमवार को सीतापुर जेल का दौरा किया।


समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां (फाइल फोटो)

आजम खां को कोविड संक्रमण से उबरने के बाद की परेशानियों के मद्देनजर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 10 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वापस जेल भेज दिया गया।

खबरों के मुताबिक, आजम खां से रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के फंडिंग के बारे में पूछताछ की जा रही है। कथित तौर पर इस यूनिवर्सिटी को विदेशी फंड भी मिला था।

रामपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से 70.05 हेक्टेयर से अधिक भूमि वापस ले ली थी।

इस यूनिवर्सिटी को आजम खां की अध्यक्षता वाले मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है।



ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पूर्व सांसद अतीक अहमद भी ईडी के रडार पर हैं।

मुख्तार अंसारी यूपी के बांदा जेल में बंद हैं, जबकि अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल में हैं।

आईएएनएस
सीतापुर (यूपी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment