सास-ससुर की हत्या के मामले में महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद
एक स्थानीय अदालत ने अपनी सास की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सास-ससुर की हत्या के मामले में महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद |
28 वर्षीय भावना सिंघल और उसके प्रेमी मोहित भिटोड़ा ने नवंबर 2017 में मुजफ्फरनगर की एक कॉलोनी के बाहर 55 वर्षीय राधा रानी की हत्या कर दी थी।
उस समय भावना की शादी रानी के बेटे आशीष से हुई थी, लेकिन तलाक का मामला चल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, मृतका मोहित के साथ अपने संबंधों पर आपत्ति जताती थी। बाद में 2017 में बाइक सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बाद में भावना और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान पता चला कि मोहित के खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हत्या में शामिल था।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मोहित को जहां फतेहगढ़ जेल भेजा गया, वहीं भावना मुजफ्फरनगर जेल में बंद है।
जिला सरकार के वकील राजीव शर्मा ने कहा, "एडीजे की अदालत ने भावना और मोहित को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने दोषियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।"
| Tweet |