यूपी में गूंजेगी ‘दमदार’ और ‘ईमानदार’ सरकार

Last Updated 11 Sep 2021 06:36:50 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की थीम - ‘दमदार’ और ‘ईमानदार’ होगी। चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी सोशल मीडिया पर आक्रामक रहेगी और मोदी-योगी की जोड़ी को जनता के सामने प्रस्तुत करेगी।


यूपी में गूंजेगी ‘दमदार’ और ‘ईमानदार’ सरकार

उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी हफ्ते पार्टी ने धम्रेद्र प्रधान के नेतृत्व में चुनाव प्रभारियों की टीम घोषित की है और अब वह चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार कर रही है। इस सिलसिले में बैठकों का दौर जारी है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रचार अभियान ‘मोदी-योगी की जोड़ी’ की ‘उपलब्धियों’ पर केंद्रित रहेगा जबकि विज्ञापन और सोशल मीडिया अभियान की थीम ‘दमदार’ और ‘ईमानदार’ होगी। साथ ही पार्टी कोविड -19 महामारी से निपटने, कानून और व्यवस्था और अर्थव्यवस्था की स्थिति सहित विभिन्न मोचरे पर राज्य सरकार पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देने की तैयारी कर रही है। भाजपा ने इस बाबत एक अभियान तैयार किया है, जिसमें सरकार की  छवि दमदार (निर्णायक) और ईमानदार के रूप में प्रस्तुत करना शामिल है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह संदेश देने के लिए वीडियो और कार्टून के रूप में सोशल मीडिया सामग्री का उपयोग करने का फैसला किया गया है कि कैसे योगी सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और रोजगार पैदा करने के अपने वादे को पूरा किया। इसके अलावा अपनी उपलब्धियों को स्पष्ट करने के लिए, सोशल मीडिया प्रसार के लिए ‘फर्क़ साफ है’ अभियान को जोर शोर से चलाया जाएगा।

पार्टी का दावा है कि उसने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए अधिकतर वादों को पूरा किया है। पिछले 70 वर्षो में, राज्य में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। भाजपा के सत्ता में आने के बाद पिछले चार वर्षो में 48 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। इनमें से 23 मेडिकल कॉलेजों ने काम करना शुरू कर दिया है, नौ का उद्घाटन जल्द किया जाएगा और 16 का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। विपक्ष पर हमला करने के लिए पार्टी का ‘भूले तो नहीं’ अभियान होगा, जिसके तहत पार्टी अखिलेश सरकार में अपराध की घटनाओं को याद करेगी।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment