योगी सरकार शराब माफियाओं पर मेहरबान : प्रियंका
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
योगी सरकार शराब माफियाओं पर मेहरबान : प्रियंका (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा की प्रदेश में अब तक शराब के कारण 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई घर उजड़ चुके हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन चुप है। माफिया पत्रकारों और पुलिस पर हमला कर रहे हैं लेकिन कोई करवाई नहीं हुई।
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल उप्र में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं। उप्र में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों और पुलिस पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार।
आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल उप्र में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 27, 2021
उप्र में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं।
शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार?
| Tweet |