किसानों के मुद्दे पर प्रियंका ने CM योगी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम लोगों से जुड़े मुद्दों के साथ सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है, जिसमें महंगाई, किसानों के मुद्दे, गन्ना किसानों का कर्ज और कोविड कुप्रबंधन शामिल हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) |
इसी रणनीति के तहत प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को किसानों के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "किसानों के लिए बिजली की दरें कई गुना बढ़ गई हैं, डीजल की दरें 100 गुना से अधिक बढ़ गई हैं लेकिन गन्ने की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।"
प्रियंका ने गन्ना कर्ज और दरों को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, "यूपी बीजेपी सरकार गन्ने के दाम बढ़ाने के वादे पर सत्ता में आई थी, लेकिन पिछले तीन साल में उन्होंने एक पैसा भी नहीं बढ़ाया और अगर कोई आवाज उठाता है तो किसानों को धमकियां दी जाती हैं।"
| Tweet |