'मुझे संसद परिसर में दिया गया धक्का', मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप

Last Updated 19 Dec 2024 06:15:36 PM IST

संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की प्रकरण के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।


मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है। उन्होंने बिना फैक्ट के कल (बुधवार को) प्रेस वार्ता करके भी झूठ ही कहा। आज तक भाजपा ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वह सब झूठ है। मैं उनसे यही कहूंगा कि उन्हें जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बी.आर. अंबेडकर को गाली देने से पहले तथ्यों को देखना चाहिए।"

खड़गे ने संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की का जिक्र करते हुए कहा, "आज हमारा प्रोटेस्ट था। हम सभी बाबा साहेब की प्रतिमा के पास से निकले। इसी दौरान उनके कुछ सांसदों ने मकर द्वार पर आकर हमें रोकने की कोशिश की। हम सभी लोग अंदर जाना चाहते थे, मगर उन्होंने संसद परिसर के दरवाजे पर ही रोक दिया। उन्होंने जबरदस्ती हम पर हमला किया। मुझे खुद धक्का दिया गया और इसके बाद जब मैं खुद को नहीं संभाल पाया तो वहीं जमीन पर बैठ गया।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे नहीं मालूम कि अमित शाह की क्या समझ आया, जो उन्होंने भगवान की भी व्याख्या अलग कर दी। मुझे लगता है कि उन्होंने पूजनीय बाबा साहेब का मजाक उड़ाया। वह कहते हैं कि अंबेडकर की जगह भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग में रहते। अगर ऐसी मानसिकता किसी पार्टी और लीडर की है तो यह निंदनीय है।"

उन्होंने कहा, "अंबेडकर के बारे में उन्होंने काफी कुछ कहा और इसके बाद बावजूद अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया। हमने मांग की थी कि गृह मंत्री को उनके पद से हटाया जाए। हालांकि, पीएम मोदी उन्हें बर्खास्त नहीं करने वाले। इसी के मद्देनजर हमने इस मुद्दे को जनता तक पहुंचाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। उनकी मंशा है कि इस मुद्दे को डायवर्ट किया जाए।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment