यूपी में उन्नाव का मियागंज गांव अब होगा मायागंज

Last Updated 25 Aug 2021 06:46:32 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नाम बदलने का खेल जोर पकड़ता जा रहा है। जिलों, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों के बाद अब ग्राम पंचायतों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है।


यूपी में उन्नाव का मियागंज गांव अब होगा मायागंज

उन्नाव के जिलाधिकारी ने सरकार को पत्र लिखकर मियागंज गांव का नाम बदलकर मायागंज करने की मांग की है।

आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि जिलाधिकारी का पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल गया है, लेकिन जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ के लिए जगहों का नाम बदलना कोई नई बात नहीं है।

गोरखपुर के सांसद के रूप में, उन्होंने घोषणा की थी कि उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मियां बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर के रूप में जाना जाएगा।



हालांकि, नाम आधिकारिक नहीं थे क्योंकि गोरखपुर नगर निगम द्वारा उनकी कभी पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने धीरे-धीरे नए नामों का उपयोग करना शुरू कर दिया।

उर्दू बाजार के कई दुकानदारों ने 'हिंदी बाजार' के साइन बोर्ड भी लगा रखे थे। इसी तरह मियां बाजार में 'माया नगर' बोर्ड लगे थे।

मुख्यमंत्री पहले ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या और मुगलसराय का नाम दीन दयाल उपाध्याय नगर कर चुके हैं।

आईएएनएस
उन्नाव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment