Maharashtra Election : अमरावती में जनसभा में हंगामे में नवनीत राणा बाल-बाल बचीं, फेंकी कुर्सियां, FIR दर्ज
महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता नवनीत राणा की एक जनसभा में कुर्सियां फेंके जाने का मामला सामना आया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता नवनीत राणा की एक जनसभा में हंगामा |
इस हंगामे में नवनीत राणा बाल-बाल बच गईं।
इस घटना के बाद पूर्व सांसद ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
बता दें कि यह पूरा मामला अमरावती के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र का है, यहां पर पूर्व बीजेपी सांसद नवनीत राणा शनिवार को 'युवा स्वाभिमान पार्टी' के प्रत्याशी रमेश बुंदेली का चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं, जब वे एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं, उस दौरान सभा में उपस्थित कुछ उपद्रवियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और कुर्सियां तोड़नी और एक-दूसरे के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया, इस हंगामे में भाजपा नेता राणा बाल-बाल बच गयीं।
हंगामे के बाद नवनीत राणा अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खल्लार थाने पहुंचीं और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
बता दें कि हंगामे का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसके द्वारा आरोपियों की पहचान की जा रही है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
बता दें कि महाराष्ट्र में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है और चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।
चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरा दमकम लगा दिया है।
विपक्षी महागठबंधन 'महाविकास अघाड़ी' में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), सत्ता पर काबिज शिंदे की सरकार को हटाने के के लिए पूरजोर दमखम लगा रहीं हैं।
वहीं दूसरी ओर, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति सरकार एक बार फिर सत्ता में बने रहने का दावा कर रहा है।
| Tweet |