दिल्ली में सनातन धर्म संसद:पं. प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा, 'हमारे देवता शस्त्र और शास्त्रों को साथ लेकर चलते थे', सनातनी इसका ध्यान रखें'

Last Updated 17 Nov 2024 08:56:08 AM IST

दिल्ली में शनिवार को सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। धर्म संसद में देश भर के तमाम साधु संत, धर्माचार्य और कथावाचक शामिल हुए।


कुबेरेश्वर धाम के पं. प्रदीप मिश्रा

सनातन धर्म संसद को संबोधित करते हुए कुबेरेश्वर धाम के पं. प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहा है कि आपके घर में जितने सदस्य रहते हैं, सभी के पास शस्त्र और शास्त्र दोनों होने चाहिए।

कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म संसद को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि कब तक साधु संत आपको जगाते रहेंगे? उन्होंने कहा कि आज सनातनियों के घर में कितनी तलवारें, डंडे, फरसे, बरछी होंगी? दो या तीन होंगी। जितने घर में सदस्य रहते हैं, सभी के पास औजार भी होने चाहिए। हमारे देवता बिना शस्त्र के नहीं चलते, इसलिए आप हमारे शस्त्र और शास्त्रों का साथ बनाकर चलें।

मुस्लिम धर्मगुरु का नाम लिए बैगर उनके एक बयान का जिक्र करते हुए प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की भूमि पर खड़ा होकर एक विधर्मी कहता है कि हमने अपने लड़कों को रोक रखा है? लेकिन उसे ये नहीं पता कि हमारे कथाओं में करोड़ों लोग आते हैं। एक आवाज लगाने की जरूरत है, सब जयपुर, उज्जैन, जहां जाना है वहां पहुंच जाएंगे।

उसको समझ नहीं आता। कहने वाला मंच से कह देता है कि हमने रोक रखा है। हम संविधान का सम्मान करते हैं उसे मानते हैं, इसलिए विचार करके चलते हैं। उन्होंने सभी सनातनियों से कहा कि हमारे देवता बिना शस्त्र के नहीं चलते, इसलिए आप हमारे शस्त्र और शास्त्रों का साथ बनाकर चलें।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कथावाचक देवकीनंदन के आह्वान पर इस सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। इसमें तीन प्रमुख मुद्दे क्रमश: देश में सनातन बोर्ड बनाया जाए। कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराया जाए और तिरुपति बालाजी के मंदिर में पशु चर्बी मिले प्रसाद का विरोध भी शामिल था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment