यूपी में नौ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Last Updated 04 Jul 2021 02:15:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने नौ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। आयोजन की अंतिम तिथि अभी तय नहीं हुई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार नए मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिजार्पुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थ नगर जिलों में हैं।

उन्होंने कहा कि कुल 450 से ज्यादा संकाय सदस्यों में से लगभग 70 प्रतिशत को पूरी पारदर्शिता के साथ पहले ही भर्ती किया जा चुका है।

राज्य सरकार ने बयान में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साथ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

यूपी के इतिहास में यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन एक साथ किया जाएगा।"



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि मरीजों को इलाज के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाने से रोकने के लिए हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment