कानपुर में तीन वाहन भिड़े, 16 मरे

Last Updated 09 Jun 2021 09:50:43 AM IST

सचेंडी थाना क्षेत्र में ओवरटेक के प्रयास में बस, डीसीएम और टेम्पो में टक्कर हो गयी। हादसे में बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मचारियों से भरी टेम्पो दोनों गाड़ियों के बीच फंसकर दब गयी।


कानपुर में तीन वाहन भिड़े

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, लेकिन तीनों गाड़ियां इतनी क्षतिग्रस्त हालत में थीं कि ग्रामीण किसी को बाहर नहीं निकाल पाये। सूचना पर कई थानों का फोर्स और एसपी आउटर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गाड़ियों को सीधा कराकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालकर हैलट पहुंचाया। हैलट में डॉक्टरों ने 16 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच की हालत गंभीर बतायी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

आईजी मोहित अग्रवाल ने भी हैलट पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मंगलवार देर शाम कल्पना ट्रैवल्स की बस यात्रियों को लेकर गुजरात जा रही थी। बस में सूरत और अहमदाबाद के यात्री थे। रात करीब साढ़े आठ बजे बस जब सचेंडी के किसान नगर स्थित कल्याणी गैस एजेंसी के पास पहुंची तभी पीछे से आयी एक डीसीएम ने उसे ओवरटेक करने में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डीसीएम भी असंतुलित होकर आगे जा रही सवारियों से भरी टेम्पो के आगे रुक गयी, तभी पीछे से अनियंत्रित हुई बस ने टेम्पो में टक्कर मार दी। टेम्पो बस और डीसीएम के बीच पिसकर रह गयी और उसमें बैठे लोग अंदर दब गये।
 

एसएनबी
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment