सोनिया गांधी ने अंतिम संस्कार में गरीबों की मदद के लिए लकड़ी के 3 ट्रक भेजे रायबरेली

Last Updated 25 May 2021 03:42:41 PM IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गरीबों के अंतिम संस्कार के लिए तीन ट्रक लकड़ी भेजी है।


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (file photo)

पार्टी प्रवक्ता विनय द्विवेदी के मुताबिक, "सोनिया जी ने अपने प्रतिनिधि केएल शर्मा को दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और अब पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों को उनके प्रियजनों के अंतिम संस्कार में मदद करेंगे"

रायबरेली में गंगा के किनारे गोकना, दलमऊ और गेगासो घाटों पर दाह संस्कार होता है और कई गरीब लोग अपने अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी खरीदने के लिए पैसे के अभाव में नदी के किनारे अपने मृतकों को दफना रहे हैं।

इस महीने की शुरूआत में यूपी में कई स्थानों पर संदिग्ध कोविड रोगियों के कई शव गंगा में तैरते देखे गए, जिसके बाद प्रशासन ने शवों के अंतिम संस्कार करने में मदद की।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांवों में सभी गरीबों के दाह संस्कार के लिए 5,000 रुपये की घोषणा की है, जबकि राज्य की श्रम कल्याण परिषद ने भी इसके लिए अलग से 7,500 रुपये की घोषणा की है।
 

आईएएनएस
रायबरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment