यूपी में विवाह समारोह में अब सिर्फ 25 मेहमान ही होंगे आमंत्रित

Last Updated 18 May 2021 09:23:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच सरकार ने विवाह समारोहों में मेहमानों की पूर्व निधार्रित संख्या में और कमी लाने का आदेश दिया है।


विवाह समारोह में अब सिर्फ 25 मेहमान ही होंगे आमंत्रित

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को सभी मंडलायुक्तों,जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी किये है कि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू पाने के लिये विवाह समारोह में अधिकतम 25 लोगों को आमंत्रित किया जा सकेगा। आयोजन के दौरान सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा और मास्क सेनेटाइजर के अलावा सोशल डिस्टेसिंग बरकरार रखनी होगी।
उन्होने कहा कि इस आदेश का सभी जिलों में सख्ती से पालन होना चाहिये। इससे पहले सरकार ने विवाह और मांगलिक समारोहों में खुले लान में 100 और बंद परिसर में 50 मेहमानों को आमंत्रित किये जाने की संख्या निर्धारित की थी।

इस बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर 20 मई से नौवीं से 12वीं कक्षा तक की आनलाइन कक्षाओं के संचालन की इजाजत दे दी है। विभाग के विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने कहा है कि आनलाइन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति की बाध्यता नहीं होगी।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment