हैदराबाद में एशियाई शेरो के कोरोना संक्रमित होने के बाद इटावा सफारी में हाई अर्लट

Last Updated 05 May 2021 07:32:47 PM IST

हैदराबाद में आठ एशियाई शेरों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में हाई अलर्ट करते हुए सर्तकता बढ़ा दी है। इटावा सफारी पार्क के निदेशक के.के.सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि उनके स्तर पर यह तय किया जा रहा है कि किस-किस शेर का परीक्षण कराने के लिए उनके नमूने बरेली स्थित आईबीआरआई केंद्र भेजना है।

उन्होंने बताया कि गुरूवार सुबह एक टीम इटावा सफारी पार्क से शेरो के नमूने लेकर बरेली जायेगी और रिर्पोट आयेगी तब यह स्पष्ट होगा कि शेर कोरोना की जद में है या नहीं।

गौरतलब है कि हैदराबाद के प्राणी उद्यान के 24 शेरों के नमूने सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मालेक्युलर बायोलाॅजी जांच के लिए भेजे गये थे, जिसके बाद 24 अप्रैल को इनमें से कुछ शेर संक्रमित पाए गए।

वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में यह पहली बार है जब पशुओं को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

इससे पहले पिछले साल कोरोना काल मे गुजरात के जूनागढ़ में बवेसियोसिस सक्रंमण से 23 शेरों की मौत को लेकर इटावा सफारी पार्क में हाई अलर्ट किया गया था। तब यहां लॉयन सफारी में मौजूद सभी 16 शेर शेरनी और शावकों की जांच कराई गई थी।

सिंह ने बताया कि इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में शेरों के नमूनो की जांच होगी।

उन्होंने बताया कि सफारी के वन्यजीवों के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है।

कोरोना संक्रमण को लेकर सीजेडए तथा शासन की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं उनका पूरा पालन किया जा रहा है। सफारी के मुख्य गेट पर ही टायर बाथ व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था है।

सफारी को वायरस प्रूफ बनाया गया है।
 

वार्ता
इटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment