चुनाव ड्यूटी के कारण मृत कर्मचारियों के परिजनों की मदद करे सरकार: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पंचायत ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के परिजनों की आर्थिक मदद करने की मांग योगी सरकार से की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती(फाइल फोटो) |
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यू.पी. सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, अर्थात् थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता और फिर चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती, जो अति-दुःखद।”
उन्होने कहा “ यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, बी.एस.पी. की यह माँग।”
बसपा प्रमुख ने पंचायत चुनाव के कारण कोरोना संक्रमण के ग्रामीण इलाकों में फैलने की आशंका जताते हुये कहा “ इसके साथ ही, अब कोरोना प्रकोप के गाँव-देहातों में भी काफी फैलने की सम्भावना है।
ऐसी स्थिति में यू.पी. सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए।
2. यू.पी. सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, बी.एस.पी. की यह माँग। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2021
| Tweet |