आग से 700 झुग्गियां खाक, दो बच्चे जिंदा जले

Last Updated 12 Apr 2021 07:16:17 AM IST

सेक्टर-65 स्थित बहलोलपुर गांव के किनारे बनी झुग्गियों में रविवार को आग लग गई। भीषण अग्निकांड में 700 से अधिक झुग्गियां जल गए। हादसे में झुग्गियों में सो रहे दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।


आग से 700 झुग्गियां खाक

भीषण अग्निकांड में 700 से अधिक झुग्गियां और 700 से अधिक कबाड़ के गोदाम जल गए। हादसे में झुग्गियों में सो रहे दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। एक बच्चा अभी तक लापता है। तीन हजार लोग बेघर हो गए। सूचना पाकर दमकल की 17 से अधिक गाड़ियां पहुंची और करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह सिलेंडर फटना बताया जा रहा है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त कर मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। योगी ने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के आदेश अधिकारियों को दिए। नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।

एसएनबी
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment