कोरोना मौत पर गलत आंकड़े दे रही है योगी सरकार : प्रियंका

Last Updated 08 Apr 2021 03:45:59 PM IST

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कोरोना के विरुद्ध गैरजिम्मेदारी से काम करने और कोरोना से होने वाली मौतों का गलत आंकड़ा देने का आरोप लगाया है।


कोरोना मौत पर गलत आंकड़े दे रही है योगी सरकार : प्रियंका

श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा,‘‘मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं। उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा है।’’

उन्होंने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा,‘‘खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है। लोगों में दहशत है। जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरजिम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें।’’

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि लखनऊ में कोरोना के कारण स्थिति बहुत बिगड़ गयी है और बैंकुंठधाम शवदाह गृह पर हर रोज एम्बुलेंस की लाइन लगी रहती है। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेने पड रहे हैं। राज्य में छह हजार नये कोरोना रोगी मिले हैं ओर हर दिन 40 लोगों की मौत हो रही है।
 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment