मुख्तार की ‘घर वापसी’, बांदा जेल बनी छावनी
मऊ से बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पंजाब के रोपड़ जिला जेल से वापसी को लेकर बांदा की जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि, मुख्तार अंसारी के बुधवार सुबह तक बांदा पहुंचने की संभावना है। बांदा जेल प्रशासन की मांग पर जेल परिसर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
मुख्तार अंसारी की पंजाब के रोपड़ जिला जेल से वापसी |
माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को सभी औपचारिकताएं पूरी कर पंजाब के रोपड़ जेल से मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपे जाने की सूचना मिली है। लगभग 900 किलोमीटर की दूरी तय कर उनके यहां (बांदा) बुधवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है। मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के होटलों और मकानों के किरायेदारों की भी छानबीन की जा रही है।
बांदा के प्रभारी जेलर प्रमोद तिवारी ने बताया ‘मुख्तार अंसारी की जेल में वापसी को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए है। जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। जेल की बैरक संख्या-15 (इसी बैरक में अंसारी को रखा जाना है) में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है।’
उन्होंने बताया कि बैरक संख्या-15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। अब तक खुला रहने वाला जेल परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और तलाशी के बाद सिर्फ ड्यूटी पर आने वाले जेलकर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अंसारी के स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश उन्हें मिला है, जिसके अनुपालन में चार चिकित्सकों की एक समिति गठित की गई है।
अदालत ने 12 को तलब किया : एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) की विशेष अदालत ने वर्ष 2000 में कारापाल व उप कारापाल पर हमला, जेल में पथराव व जानमाल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के मामले में 12 अप्रैल को अभियुक्त मुख्तार अंसारी को आरोप तय करने के लिए व्यक्तिगत रूप से तलब किया है।
| Tweet |