किसानों के साथ ‘षड्यंत्र’ कर रही भाजपा, आजादी ‘खतरे’ में : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ षड्यंत्र कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(फाइल फोटो) |
यादव ने ट्विटर पर ‘गणतंत्र दिवस महाघोषणा‘ पत्र भी जारी किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है, ‘‘आज हमारे देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र, आजादी, सब खतरे में है।‘‘
सपा अध्यक्ष ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड रोकने के लिए ट्रैक्टरों को पंपों पर डीजल नहीं दिए जाने के निर्देश की खबर मिली है। भाजपा, किसान के खिलाफ निम्न कोटि का षड्यंत्र कर रही है।‘‘
किसानों की गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड रोकने के लिए ट्रैक्टरों को पंपों पर डीज़ल न दिए जाने के निर्देश की ख़बर मिली है. भाजपा, किसान के ख़िलाफ़ निम्न कोटि का षडयंत्र कर रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 25, 2021
कहीं किसान ‘डीज़ल बंदी’ का जवाब, भाजपाइयों की ‘नाकाबंदी’ से देने लगे तो क्या होगा. #नहीं_चाहिए_भाजपा
इसके अलावा, यादव ने टिवटर पर ‘गणतंत्र दिवस महाघोषणा‘ पत्र को भी साझा किया है। इसमें यादव ने कहा है, ‘‘आज हमारे देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र, आजादी सब खतरे में है, इसलिए इस गणतंत्र दिवस पर सपा नयी चुनौतियों का सामना करने के लिए, नये संकल्प लेकर, एक नयी घोषणा करने जा रही है। नयी हवा है, नयी सपा है, बड़ों का हाथ, युवा का साथ।’’
यादव ने कहा ‘‘आइए घृणा और अविश्वास के स्थान पर मिल जुलकर परस्पर प्रेम और आपसी विास से समाज, प्रदेश और देश को मजबूत करें।‘‘
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पत्र में आगे लिखा है, ‘‘हमारा प्रेरणा वाक्य है ‘विकास सच्चा और काम अच्छा‘ एवं ‘शांति और सौहार्द‘ हमारा मूलमंत्र है। हम सब जानते हैं कि एकता के बिना शांति नहीं होती और शांति के बिना विकास नहीं होता, इसलिए आइए हम सब हर बहकावे-भटकावे से बचकर एकजुट होकर आगे बढें और अमन-चैन के लिए हर संभव कोशिश करें।‘‘
सपा की जनहितकारी नीतियों से जुड़ने की अपील के साथ यादव ने कहा कि एक नये उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए नया संकल्प धारण कीजिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 25, 2021
| Tweet |