एएमयू के छात्र की गोली मारकर हत्या

Last Updated 10 Jan 2021 03:39:51 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी। मृतक आतिफ बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।


एएमयू के छात्र की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हमलावरों ने उसपर तब गोली चलाई, जब वह शनिवार देर रात क्वार्सी पुलिस सर्कल क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन से लौट रहा था।

आतिफ मौके पर ही गिर गया, जबकि उसका दोस्त जैद स्कूटी लेकर भाग गया।

घटना के विरोध में एमयू के छात्रों ने जे.एन मेडिकल कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया।

सर्किल ऑफिसर अनिल सामनिया ने कहा कि आतिफ पर 2018 में जमालपुर इलाके में शाहबाज की हत्या के लिए साजिश रचने का आरोप है और वह जमानत पर बाहर था।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

आईएएनएस
अलीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment