श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हिन्दू आर्मी की अर्जी पर सुनवाई 15 जनवरी को

Last Updated 05 Jan 2021 01:53:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हिन्दू आर्मी द्वारा गत माह दायर की गई अर्जी पर सुनवाई के लिए मथुरा की एक अदालत ने 15 जनवरी की तारीख तय की है।


उत्तर प्रदेश, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला

याचिका में यहां स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। इस मामले में यह तीसरा वाद दायर किया गया है।
इससे पहले अधिवक्ता हरिशंकर जैन और अन्य ने वाद दायर किया था। उसके बाद अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने पांच याचिकाकर्ताओं की ओर से सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नेहा भदौरिया की अदालत में वाद दायर किया था।

इस मामले में स्वयं को हिन्दू आर्मी नाम के संगठन का प्रमुख बताने वाले मनीष यादव ने खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज बताते हुए मंदिर पर अपना अधिकार जताया है।
इस मामले में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नेहा भदौरिया की अदालत ने इस प्रकरण में सुनवाई के लिए 22 दिसम्बर की तारीख तय की थी। लेकिन उस दिन अपरिहार्य कारणों से सुनवाई नहीं हो सकी और फिर सुनवाई के लिए चार जनवरी की तारीख तय कर दी गई थी।

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment