उत्तर प्रदेश में दो करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की चरस बरामद
Last Updated 05 Jan 2021 02:04:23 AM IST
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ कर उसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया और लगभग 2.25 करोड़ रुपये मूल्य की 181 किलोग्राम चरस बरामद की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश में दो करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की चरस बरामद |
एसपी सुकीर्ति माधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद करनाल-मेरठ राजमार्ग पर लंका चौकी के निकट एक ट्रक और एक कार को रोका।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक में मादक पदार्थ से भरे पांच बैग बरामद किये गये और ट्रक चालक वाजिद को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कार चालक अरविंद मौके से भाग गया।
एसपी ने बताया कि ये मादक पदार्थ नेपाल से तस्करी करके लाये जा रहे थे।
| Tweet |