मुरादनगर हादसा : ईओ समेत तीन गिरफ्तार

Last Updated 05 Jan 2021 01:42:24 AM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट की छत ढहने के मामले में नगर निकाय के तीन अधिकारियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया वहीं सोमवार को शव पहुंचने पर नगर का माहौल गमगीन हो गया।


मुरादनगर हादसा : ईओ समेत तीन गिरफ्तार

गुस्साए लोगों ने दिल्ली-मेरठ हाइवे पर दो शवों को रखकर जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लगभग साढ़े चार बजे कमिश्नर द्वारा पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा, आश्रित बच्चों को मुफ्त शिक्षा, एक सरकारी नौकरी तथा आरोपियों की संपत्ति कुर्क किये जाने के आासन के बाद जाम खुलवाया गया।। उधर इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि मुरादनगर नगर पालिका की कार्यकारी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता चंद्र पाल और सुपरवाइजर आशीष को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया। राजा ने बताया कि पुलिस की टीम ठेकेदार अजय त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापे मार रही हैं।

इस बीच पीड़ितों के परिजन एवं मित्रों ने मुरादनगर पुलिस थाने के निकट सड़क पर दो शवों को रखकर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग बाधित कर दिया। सड़क पर जाम सुबह लगभग 10 बजे से लगने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीड़ित परिजन व क्षेत्रीय लोग मुख्यमंत्री योगी से मिलने, उचित न्याय दिलाने तथा दोषियोें के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच मौके पर पहुंचे विधायक अजीत पाल त्यागी ने घटना पर दुख जताते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment