अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बुढ़ाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार |
वहीं, चरथावल पुलिस ने लूट और चोरी की दो वारदातों का पदार्फाश करते हुए मुठभेड़ के बाद इन घटनाओं में शामिल रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थाना बुढ़ाना के थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह के नेतृत्व में जंगल ग्राम जौला से अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम आकिल पुत्र रियाजू, पंकज पुत्र राजेश और राहुल पुत्र ब्रिजेश निवासीगण ग्राम जौला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी से आठ तमंचे, दो मस्कट, दस कारतूस, तीन अधबने तमंचे तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में भी थाना बुढ़ाना से अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एसपी सिटी ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह भी मौजूद रहे।
रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने चरथावल और बुढ़ाना पुलिस द्वारा किए गए गुडवर्क की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र में 29 दिसम्बर को चौकडा मार्ग पर बंधन बैंक ब्रांच चरथावल के कर्मचारी वतन शर्मा से लूट कर ली गई थी। वतन शर्मा ने बताया था कि उसके बैग में कलेक्शन के 59000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और एक टेबलेट बदमाश लूटकर ले गए। इसके साथ ही 11 नवम्बर को अजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ज्ञानमाजरा रोहाना से चोरों ने बैग में रखे 29 हजार रुपये चोरी कर लिये थे। इन दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद चरथावल थाना प्रभारी धमेर्ंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इसमें उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह चेकिंग पर थे। इसी बीच उनकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, गौरव पुत्र जयवीर सिंह, अंकुश पुत्र राजेंद्र पुण्डीर और मनीष पुत्र चंद्रहास के रूप में हुई। इन बदमाशों ने दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 36800 रुपये एक और 9200 रुपये नकद अलग बरामद किए हैं।। इसके साथ ही दो तमंचा, पांच कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक स्प्लेंडर बाइक, एक एचएफ डीलक्स बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।
| Tweet |