आग लगने से मां और तीन बच्चे जिंदा जले

Last Updated 27 Dec 2020 01:51:21 AM IST

मर्का थाना क्षेत्र के मऊ गांव के मजरा दुबे का पुरवा में घर में अलाव से लगी आग में मां और तीन बच्चों की सोते समय जिंदा जलकर मौत हो गयी।


आग लगने से मां और तीन बच्चे जिंदा जले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मर्का थाना क्षेत्र के मऊ गांव के मजरा दुबे का पुरवा निवासी कल्लू जयपुर में मजदूरी करता है। गांव में पत्नी संगीता (35) बच्चे अंजली (8), आशीष (6) व बिट्टी (2) रहती थी।

रात ठंड अधिक होने पर संगीता ने घर में अलाव को जलता हुआ छोड़ दिया और तीनों मासूम बच्चों के साथ सो गयी। इस बीच अलाव की चिंगारी से कच्चे घर की छत पर रखे भूसे में आग लग गयी। बच्चों के साथ सो रही मां आग की लपटों से घिर गए और निकलने का मौका नहीं मिला। इस भीषण अग्निकांड में चारों जिंदा जल गये। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने आग की लपटें देखीं तब पुलिस व दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
कमासिन (बांदा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment