किसान दिवस पर बोले अखिलेश, कृषक उत्सव मनाने के बजाय प्रदर्शन करने को मजबूर

Last Updated 23 Dec 2020 01:35:22 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है जब देश का कृषक उत्सव मनाने की जगह सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश ने एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया।   

अखिलेश ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन की तरफ इशारा किया और चरण सिंह की जयंती पर मनाए जाने वाले ‘किसान दिवस’ का जिक्र करते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है।’’  

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘किसान दिवस’ हैशटैग से हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा किसानों का अपमान करना छोड़े क्योंकि ‘देश का किसान, भारत का है मान’।’’

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment