मुआवजे की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सामने किसानों का धरना

Last Updated 22 Dec 2020 04:35:45 PM IST

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने अपनी मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सामने उद्योग मार्ग पर धरना दिया।


किसानों का नोएडा प्राधिकरण के सामने उद्योग मार्ग पर धरना

स्थानीय किसान नेता भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष खलीफा सुखबीर ने कहा, ‘‘10 प्रतिशत विकसित भूखंड तथा मुआवजा की मांग को लेकर किसान काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी किसान प्रदर्शन करने आते हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उन्हें आश्वासन देते हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं।’’    

उन्होंने कहा कि करीब 80 गांवों के किसान सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन के लिए पहुंचे।     

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राजेश एस ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। इसलिए लोगों से कहा गया है कि वह कानून का पालन करें तथा धारा 144 तथा महामारी अधिनियम के नियमों का उल्लंघन ना करें।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment