AKTU exam: सामूहिक नकल होने पर एकेटीयू की परीक्षा रद्द

Last Updated 10 Sep 2020 02:28:05 PM IST

ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क स्थित आईटीएस कॉलेज में एकेटीयू की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जानकारी के अनुसार बुधवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कॉलेज में एमबीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 200 छात्र शामिल हुए थे।

परीक्षा के दौरान हो रही नकल का किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और देखते ही देखते ही यह वायरल हो गया।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र आईटीएस में छात्रों द्धारा सामूहिक नकल करने का मामला सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द करते हुए कॉलेज पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि कल तीन पालियों में आयोजित हुई सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की घोषणा की जायेगी।

भाषा
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment