NEET-JEE:सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा खुला पत्र, कहा- जान के बदले एग्जाम, नहीं चलेगा
समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भाजपा की ओर से यह तर्कहीन बात फैलायी जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो) |
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से जारी परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन में तथा परीक्षाओं व भाजपा के ख़िलाफ़ खुले पत्र में कहा गया, ''भाजपा की तरफ से ये हास्यास्पद और तर्कहीन बात फैलायी जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते?''
खुले पत्र में एक नारा भी लिखा गया है, आइये मिलकर कहें, ''जान के बदले एग्जाम' नहीं चलेगा-नहीं चलेगा!!''
*‘जान के बदले एग्ज़ाम’*
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2020
नहीं चलेगा-नहीं चलेगा!!!#StudentLivesMatter#INDIAunitedtoPostponeJEE_NEET#ProtestAgainstExamsInCOVID#PostponeNEET_JEE#JEENEET#BJPSOLD4JEENEET#NoMoreBJP#AntiStudentModiGovt#NEET2020#JEE2020#HealthOverNEETjee#SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid
पत्र में कहा गया कि भाजपाई सत्ता के मद में ये भी भूल गये कि लोग मजबूरी में निकल रहे हैं और जो लोग घर पर रहकर बचाव करना भी चाहते हैं, सरकार परीक्षा के नाम पर उन्हें बाहर निकलने पर बाध्य कर रही है ।
अखिलेश यादव ने पत्र में कहा, ''ऐसे में अगर किसी परीक्षार्थी, उनके संग आए अभिभावक या घर लौटने के बाद उनके संपर्क में आए घर के बुजुर्गों को संक्रमण हो गया तो उसकी कीमत क्या ये सरकार चुकाएगी ?''
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ये समझ चुकी है कि बेरोज़गारी से जूझ रहा युवा तथा कोरोना, बाढ़ व अर्थव्यवस्था की बदइंतज़ामी से त्रस्त ग़रीब, निम्न व मध्य वर्ग अब कभी उसको वोट नहीं देगा, इसीलिए वो युवाओं और अभिभावकों के ख़िलाफ़ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है । भाजपा को सिर्फ़ वोट देनेवालों से मतलब है।’’
#StudentLivesMatter#INDIAunitedtoPostponeJEE_NEET#ProtestAgainstExamsInCOVID#PostponeNEET_JEE#JEENEET#BJPSOLD4JEENEET#NoMoreBJP#AntiStudentModiGovt#NEET2020#JEE2020#HealthOverNEETjee#SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid@PTI_News@ANI@HSnewsLive pic.twitter.com/opou91XoiK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2020
उल्लेखनीय है कि नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं को टालने की मांग छात्रों का एक वर्ग कर रहा है, जिसका विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दल समर्थन कर रहे हैं ।
| Tweet |