राजस्थान के सीकर और नीमकाथाना के कई इलाकों में छाया कोहरा, बढ़ी ठंड

Last Updated 18 Nov 2024 11:06:38 AM IST

राजस्थान के सीकर और नीमकाथाना जिले के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी सुबह-सुबह कोहरा छाया हुआ है।


सोमवार को कोहरे और सर्दी से लोगों के बीच ठिठुरन का भी असर देखने को मिल रहा है।

श्रीमाधोपुर सहित आसपास के अंचल में घना कोहरा दिखाई दिया। जिसके चलते वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और सुबह के समय ही हेडलाइट ऑन कर सफर करते नजर आए।

कोहरे के साथ ही सर्दी का भी सितम देखने को मिल रहा है। जिले में अचानक से तापमान में हुई गिरावट के बाद सर्दी भी शुरू होने लगी है। सर्दी का सितम सुबह और शाम ही फिलहाल दिखाई दे रहा है। क्योंकि दोपहर में अधिक धूप होने के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है। सुबह-शाम सर्दी का असर दिखाई देने के साथ-साथ लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है।

वहीं बात अगर सीकर जिले के तापमान की जाए तो बीते दिन की बजाय सोमवार के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्जी की गई है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार जहां बीते दिन न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री था, वहीं आज का न्यूनतम तापमान गिरकर 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है।

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद राजस्थान के उत्तरी इलाकों में भी मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। मौसम विभाग ने भी राजस्थान के कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर में अगले तीन दिन घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से की गई भविष्यवाणी के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment