यूपी: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई टैक्सी, चार की मौत, 16 लोग घायल

Last Updated 26 Aug 2020 09:36:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार दो नौहझील क्षेत्र में एक क्रूजर टैक्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में टैक्सी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।


यमुना एक्सप्रेसवे में सड़क हादसे में चार की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

घायलों को वृन्दावन सौ शैया अस्पताल और जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक क्रूजर टैक्सी आगरा से 21 यात्रियों को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा की ओर जा रही थी। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 59 पर गांव चांदपुर खुर्द के निकट क्रूजर टैक्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

सूचना मिलने पर एक्सप्रेस-वे कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में सतीश उरांव,चिंटू (डेढ़ वर्ष), मनोज खाका (34)की मौके पर ही मौत हो गयी । सभी बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे ।

एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने घायलों को वृन्दावन के सौ शैया अस्पताल और जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। सौ शैया अस्पताल में एक घायल ने और दम तोड़ दिया हालांकि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है ।

हादसे के बाद देहात पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया, "हादसा अत्यधिक तेज गति से टैक्सी चलाने के कारण हुआ। अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों में कई की हालत नाजुक है। मृतकों की शिनाख्त और घायलों की पहचान कराई जा रही है।"
 

आईएएनएस
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment