कोटा मामला: मायावती ने की मुख्यमंत्री गहलोत को बर्खास्त करने की मांग

Last Updated 03 Jan 2020 01:00:25 PM IST

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में बच्चों की मौत के लिये वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की है।




बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में 100 माताओं की कोख उजड़ने के मामले में कांग्रेस को केवल अपनी नाराजगी जताना ही काफी नहीं है।     

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तुरंत हटा कर वहां अपने किसी सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बेहतर होगा नहीं तो और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।      

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का कोटा मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए गैर-जिम्मेदराना और असंवेदनशील रवैया अपनाना और अब राजनैतिक बयानबाजी करना, अति शर्मनाक और निन्दनीय है।
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment