सीएम योगी का निर्देश- बाढ़ की स्थिति को देखते हुए किसी भी अधिकारी को न दी जाए छुट्टी

Last Updated 30 Sep 2019 11:48:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में आंशिक तौर पर वर्षा का दौर थमने के बावजूद नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हालात पर पैनी निगाह बनाये रखने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि योगी ने अतिवृष्टि और बाढ़ग्रस्त जिलों के जिलाधिकारियों को जलभराव की स्थिति से तत्काल निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से जिन स्थानों पर जलभराव हुआ है, वहां जल निकासी की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

योगी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से किसी भी प्रकार की जनहानि एवं अन्य हानि होने की दशा में प्रभावितों को मुआवजा राशि तत्काल वितरित की जाए। राहत कार्य तेजी से किए जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की कोई कमी न होने पाए।
      
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए किसी भी अधिकारी को छुट्टी न दी जाए और अधिकारी अपने-अपने जिलों में बाढ की स्थिति की लगातार भ्रमण कर निगरानी सुनिश्चित करें और किसी भी आपात स्थिति से फौरन निपटने का बंदोबस्त भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment