यूपी : बांदा में आकाशीय बिजली का कहर 2 की मौत, 8 घायल

Last Updated 28 Sep 2019 11:26:55 AM IST

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन सड़क मार्ग में अंड़ौली बस अड्डे के पास शुक्रवार को बारिश के दौरान एक यात्री प्रतीक्षालय में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।


प्रतिकात्मक फोटो

उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया, "शुक्रवार को कमासिन सड़क मार्ग के अंड़ौली बस अड्डे में बने यात्री प्रतीक्षालय में बारिश से बचने के लिए दस लोग बैठे थे। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से केशनिया (65) निवासी परसौली गांव और रविकरण (20) निवासी दतौरा गांव की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में सोहन, रमाकांत, कमलेश, शिरोमन और दादूराम यादव की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।"

बबेरू के पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया, "पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।"
 

भाषा
बांदा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment