यूपी में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी, लखनऊ में स्कूल बंद

Last Updated 27 Sep 2019 10:24:45 AM IST

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी बारिश होने के कारण वर्षा जनित हादसों में राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 30 से अधिक मवेशियों के भी मरने की सूचना है।


(फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य में हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर हादसे हुए हैं। सरकार ने जिला अधिकारियों को तत्काल पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विकासखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में गायों के लिए बनाये गये अस्थाई बाड़ों में उनके चारे आदि की व्यवस्था करायें। बारिश के चलते पानी भरने से पशुओं के लिए चारे की समस्या पैदा हो गई है। बारिश के कारण गोवंश के बीमार होने से उनके मरने की सूचना है।

लखनऊ और आसपास के इलाकों में कल सुबह से लगातार बारिश हो रही है और अभी यह सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जिलाधिकारी कोशल राज शार्मा के आदेश पर लखनऊ में 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद हैं। बारिश के चलते अनेक स्थानों पर पानी जमा होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। 

मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिन तक बारिश होने की चेतावनी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हादसों की आशंका के चलते संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं।

सूत्रों के पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में दैवीय आपदाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत होने की सूचना है। बिजली गिरने से सोनभद्र और कौशांबी में 3-3 और भदोही और लखनऊ में दो, जौनपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। 

इसके अलावा अमेठी, बाराबंकी, ललितपुर, कौशांबी, पीलीभीत, बांदा, गोरखपुर में एक-एक और, बलिया में तीन लोगों की वर्षा जनित हादसों में मृत्यु हुई हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते 30 से अधिक पशुओं की भी मौत होने की सूचना है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने गुरुवार रात प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी थी। इस बीच कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी। इसके अलावा 28 और 29 सितम्बर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
 

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment