चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को जेल भेजा गया

Last Updated 25 Sep 2019 10:26:10 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 साल की कानून की छात्रा को एसआईटी ने आज सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


लड़की पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप था। इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद लड़की और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। आज सुबह गिरफ्तारी के बाद लड़की को मेडिकल जांच के लिये जिला अस्पताल लाया गया और जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद छात्रा को चौक कोतवाली लाया गया। गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को उनसे पैसे मांगने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोर्ट ने अग्रिम जमानत के लिए 26 सितंबर को एसआईटी से तथ्य पेश करने को कहा था, लेकिन एसआईटी ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा रात में  ही लौटे थे और उनके लौटते ही आज सुबह घर से लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया। लड़की की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत पर 26 सितंबर यानी कल सुनवाई होनी है।

इससे पहले स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मंगलवार को एसआईटी ने छात्रा के दोस्त विक्रम और सचिन को रिमांड पर लिया था। अदालत से  एसआईटी को 95 घंटे की रिमांड मिली है। दोस्तों के रिमांड पर लिए जाने के बाद आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई थी।

शिकायतकर्ता छात्रा ने भी अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने 26 सितंबर से पहले सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है जिसकी मानटरिंग इलाहाबाद उच्च न्यायालय कर रहा है। इस केस में एसआईटी को एक लापता मोबाइल फोन बरामद करना है। इसी बात को आधार बनाकर एसआईटी ने शिकायतकर्ता लड़की के दो दोस्तों विक्रम और सचिन को मंगलवार को रिमांड पर लिया था। इन दोनों को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पीड़िता का नाम भी शामिल है।

हालांकि एफआईआर में नाम आने के बाद शिकायतकर्ता लड़की के परिवार वाले भी कानूनी मदद की कोशिशों में जुटे हैं।

वार्ता
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment