सैफई: एक मंच पर चाचा-भतीजे, अखिलेश ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर भी दिखी दूरियां !

Last Updated 03 Mar 2018 11:21:47 AM IST

समाजवादी पार्टी(सपा) में चाचा-भतीजे के बीच चल रही सत्ता संघर्ष की कहानी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से चाचा भतीजे के बीच तल्खी उनके पैतृक गांव सैफई में होली के मौके पर दिखाई दी.


होली पर अखिलेश ने चाचा शिवपाल से लिया आशीर्वाद

बेशक होली के मौके पर अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया हो लेकिन शिवपाल सिंह यादव के संबोधन में अखिलेश यादव ही निशाने पर दिखे.
     
उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि जहॉ पर एकता होती है वहॉ पर होली जैसे पर्व और खुशी से मनाए जाते हैं. बहुत खुशी से मनाए जाते हैं वैसे तो आप लोग जानते हैं बहुत से लोग गांव गांव में जानबूझकर गुटबंदी कराते हैं और ऐसे लोगों से तो बहुत सावधान रहना है.
     
उन्होंने कहा कि जहाँ कही भी थोड़ा सा मनमुटाव आता है छोटे छोटे झगड़े होते हैं तो उनको आपस में बैठ करके निपटा लेना चाहिये. बहुत छोटी छोटी बातें बड़े बड़े झगड़े करा देती है. इसमें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है.

बाद में तो पंचायते ही होती हैं तो इसलिए पहले ही पंचायत कर लो. जहां पार्टीबंदी नहीं होती है,पूरा गॉव एक होता है उसमें चाहे होली, दीपावली, ईद या फिर कोई अन्य पर्व हो उसका आनंद कुछ और ही होता है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment