नोएडा एक्सटेंशन में 600 किसानों ने लिया बढ़ा मुआवजा
पतवारी गांव के करीब 600 किसानों ने समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए और बढ़ा हुआ मुआवजा स्वीकार किया.
|
नोएडा एक्सटेंशन अपार्टमेंट के निर्माण के लिए इन किसानों की जमीन ली गई थी.
गौतम बुद्ध नगर के सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने बताया, ‘‘पतवारी गांव के 1400 में से तकरीबन 600 किसानों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए और बढ़े हुए मुआवजे के चेक लिए.
उन्होंने कहा कि करीब 100 किसानों के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया आज पूरी होनी थी.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पतवारी किसानों के साथ अदालत के बाहर समझौते के लिए 12 अगस्त तक की तारीख तय की थी.
नागर ने कहा, ‘‘हमने उन किसानों की सूची सौंप दी है जिन्होंने हस्ताक्षर किए हैं और औपचारिकताएं पूरी करने के लिए और समय की मांग की है.
उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल किसानों को 17 अगस्त तक बढ़ा हुआ मुआवजा पाने और समझौते पर हस्ताक्षर करने की इजाजत है.’’
इस बीच विभिन्न गांवों के अन्य किसानों ने पतवारी गांव की तरह बढ़ा हुआ मुआवजा पाने के लिए अदालत जाने की योजना पर विचार-विमर्श के लिए बैठक की.
Tweet |