भारत और मिस्र की स्पेशल फोर्सेज के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘CYCLON’ राजस्थान में शुरू

Last Updated 11 Feb 2025 03:41:43 PM IST

भारत और मिस्र की सेनाओं की ‘स्पेशल फोर्स’ का संयुक्त अभ्यास सोमवार को राजस्थान के ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में शुरू हुआ। एक सैन्य प्रवक्ता के अनुसार अभ्यास 23 फरवरी तक चलेगा।


सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि ‘स्पेशल फोर्स’ के संयुक्त अभ्यास ‘साइक्लोन’ का तीसरा संस्करण महाजन में शुरू हुआ।

शर्मा के अनुसार यह अभ्यास वार्षिक कार्यक्रम है, जो बारी-बारी से भारत और मिस्र में आयोजित किया जाता है। अभ्यास का पिछला संस्करण जनवरी 2024 में मिस्र में आयोजित हुआ था।

एक बयान के मुताबिक इस अभ्यास में भारतीय सैन्य दल की तरफ से ‘स्पेशल फोर्स’ की दो बटालियनों के 25 सदस्य शामिल होंगे। मिस्र का दल भी 25 सदस्यीय होगा।

‘साइक्लोन’ अभ्यास का उद्देश्य विशेष युद्ध संचालन रणनीति के आपसी आदान-प्रदान को बढ़ाकर दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध को बढ़ावा देना है। यह अभ्यास उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना और संयुक्त सामरिक अभ्यास पर केंद्रित होगा।

‘साइक्लोन’ में रेगिस्तानी और अर्ध-रेगिस्तानी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए सामरिक अभ्यास और सत्यापन किया जाएगा। साथ ही स्वदेशी सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन और मिस्र के रक्षा विनिर्माण उद्योग का अवलोकन भी शामिल होगा।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment