जयपुर में बीटेक की छात्रा ने हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated 20 Jan 2025 11:27:15 AM IST

राजस्थान के जयपुर में मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।


घटना रविवार रात लगभग 9.50 बजे की बताई जा रही है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा था, "या तो मैं बचपन में खुश थी या फिर सपनों में खुश थी।" हालांकि, नोट में आत्महत्या का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि छात्रा की पहचान दिव्याराज मेघवाल (21) के रूप में हुई है। वह राजस्थान में पाली के देसूरी की रहने वाली थी। दिव्या एमएनआईटी में बी.आर्क फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।

एसीपी पूनिया के अनुसार, दिव्याराज मेघवाल ने हॉस्टल बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाई है। मालवीय नगर पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

दिव्या ने जुलाई 2024 में एमएनआईटी में दाखिला लिया था। छात्रा कैंपस में स्थित विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर एक कमरे में अकेली रहती थी। रात करीब 9.50 बजे उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने की तेज आवाज सुनकर अन्य स्टूडेंट अपने कमरों से बाहर आए और दिव्या को जमीन पर पड़ा पाया। हॉस्टल के कर्मचारियों ने तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

दिव्या को तत्काल जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मालवीय नगर थाने के एसएचओ संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दिव्या के कमरे की तलाशी ली। छात्रा के मोबाइल फोन की जांच भी की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसने आखिरी बार किससे बातचीत की थी।

दिव्या के माता-पिता को घटना की सूचना दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है। अधिकारी उन परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिनके कारण छात्रा ने आत्महत्या की। दिव्या के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं।

एसएचओ ने आगे बताया, "पुलिस छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। दिव्या के कमरे की भी तलाशी ली गई है। हम उसके मोबाइल फोन की जांच करवा रहे हैं ताकि पता चल सके कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी।"
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment